Category : मनोरञ्जन | Sub Category : फ़िल्मी अभिनेता अभिनेत्री का जीवन परिचय Posted on 2020-09-11 23:44:00
सनी लिओन इन हिंदी –
आज हम बात करेंगे एक ऐसी हेरोइन के बारे में जिसने पोर्न फिल्मों से
अपने कैरीअर की शुरुआत की दोस्तों सनी लिओन का नाम सुनते ही आपमें उत्साह की लहर
दौड़ जाती होगी आज मई दावे के साथ बोल सकता हूँ की सनी का नाम सुनते ही आपमें दुगनी
ताकत आ गई होगी है ना तो फिर बिना समय बर्बाद किये हम चलते है आज के टॉपिक पर –
प्रारंभिक जीवन –
दोस्तों सनी लिओन का वास्तविक नाम करनजीत कौर वोहरा है करनजीत
कौर का जन्म १३ मई १९८१ को कनाडा के सरनिया ओंटारियो में एक पंजाबी सिख परिवार में
हुआ था सनी की माँ हिमांचल प्रदेश और पिता तिब्बत में जन्मे और दिल्ली में पले बढे
थे बचपन से ही सनी काफी चुस्त थी और लड़कों के साथ हॉकी खेलती थी उन्हें आइस
स्केटिंग बहुत पसंद थी
विद्यार्थी जीवन –
उस दौर में सिखों के
प्रति दंगा बहुत तेज़ चल रहा था जिससे उन्हें आम स्कूल में भेजना खतरे से खाली नही
था इसीलिए उन्हें एक क्रिस्चिओन स्कूल में दाखिला दिलाया गया साल १९९९ में हाई
स्कूल से डिग्री ली और कॉलेज में दाखिला लिया
पारिवारिक जीवन –
सनी लिओने के पति अभिनेता डिनायल बेबर हैं सनी के कुल ३ बच्चे हैं उनकी १
बेटी और २ जुड़वाँ लड़के हैं
कैरिअर की सफलता –
सनी लिओने डॉक्टर बनना चाहती थी जिसके लिए वो नर्स की पढाई कर रही
थी तभी उनकी एक सहेली जो एक कामुक न्रित्यांगना थी ने उनकी मुलाक़ात जॉन स्टीवन्स
से कराइ जो एक दलाल था उन्होंने सनी को जे एलेन से मिलवाया जो पेंट हाउस मैगज़ीन के
चित्रकार थे पेंट हाउस मैगज़ीन में अपनी फोटो निकलवाते समय करनजीत कौर वोहरा ने
अपना नाम सनी बताया था बाद में उन्हें लिओने नाम पेंट हाउस मैगज़ीन के पूर्व मालिक
बॉब सिग्योनी ने दिया सनी साल २०१७ की गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च होने वाली
सुपरस्टार थी
भारतीय सिनेमा में
सनी लिओने –
सनी की मुलाक़ात बिग बोस के मंच पर महेश भट्ट से हुई और उन्होंने सनी
को अपनी फिल्म जिस्म२ में मुख्य अभिनेत्री का ऑफर दिया सनी ने उनकी ये फिल्म साइन
की उसके बाद सनी ने एकता कपूर की फिल्म रागिनी ऍमऍमअस२ में काम किया इस फिल्म में
सनी का गाना बेबी डॉल बेहद प्रसिद्ध हुआ सनी ने कुछ
फिल्मों में आइटम सोंग भी किये जो बहुत प्रसिध्ध हुआ जिसमें शूटआउटऐटवडाला,रईस,बादशाहों,दोंग्रीकाराजा,भूमि आदि हैं
जीवन में विवाद –
ये विवाद तब हुआ जब सनी ने बलात्कार को आश्चर्य के साथ हुआ यौन
संबंध करार दे दिया सनी उस समय ट्रोल हो गई
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे और पाए नई खबरें
सबसे पहले सबसे तेज़
अधिक जानकारी के लिए हमें इन्स्ताग्राम पर फॉलो करे फॉलो करने के
लिए यहाँ क्लिक करें