Category : मनोरञ्जन | Sub Category : फ़िल्मी अभिनेता अभिनेत्री का जीवन परिचय Posted on 2020-09-11 23:38:37
नताशा स्तोंकोविक –
नताशा बोलीवूड की एक सफल अभिनेत्री नृत्यांगना और उम्दा कलाकार हैं
जन्म -
नताशा स्तोंकोविक का जन्म 4 मार्च 1992 को सर्बिया
के नोवी सेड में हुआ था
शिक्षा –
नताशा ने 17 वर्ष की आयु
में ही बेले नृत्य सीखा और फिर सर्बिया में ही मोडलिंग शुरू कर दी साल 2001 में
रोमानिया में एक्टिंग की क्लास लेनी शुरू की और कला व छायांकन से स्नातक की पढाई
पूरी की कला विश्वविद्यालय बेलग्रेड सर्बिया में ही नताशा ने अभिनय से परास्नातक
की पढाई भी पूरी की
करिअर –
नताशा ने अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद अभिनय की ओर रुख किया और
मुंबई आ गई और विज्ञापनों में कम करने लगी नताशा ने जॉनसन & जॉनसन और दुरेक्स जैसी कई कंपनी के विज्ञापन में काम किया उसके बाद
उन्होंने फिल्मों में काम करने को सोचा
टीवी शो में नताशा –
नताशा 21 सितम्बर 2014 को बिग बॉस में भी दिखी और एक प्रतिभागी के
रूप में अच्छा समय व्यतीत किया
फिल्मों में नताशा
-
2014 में आई अक्षय कुमार
और सोनाक्षी सिन्हा स्टारर फिल्म हॉलिडे में नताशा को अभिनय करने का मौका मिला हालाँकि
नताशा का रोल बड़ा नही था लेकिन फिल्म से नताशा को पहचान मिल गई नताशा को सत्याग्रह
फिल्म में एक गाने में नृत्य करने का मौका मिला नताशा ने हिंदी सिनेमा में बने
रहने के लिए और बिग बॉस के नियमों के अनुसार हिंदी भाषा सीखनी शुरू कर दी
नताशा की फिल्म –
नताशा ने कई हिंदी
फिल्मों में अभिनय किया जिनमे आज हम कुछ प्रमुख फ़िल्में आपके सामने रख रहे हैं
सत्याग्रह,हॉलिडे,एक्शन
जैक्सन,फुकरे रिटर्न्स,डैडी,फ्राइडे,लुप्त,जीरो,झूठा कहीं का,यारम और द बॉडी
नताशा का रिश्ता –
आपको बता दें की नताशा और
भारत क्रिकेट के आलराउंडर हार्दिक हिमांशु पंड्या रिश्ते में है जल्द ही इन दोनों
की शादी की खबर भी शामने आई लेकिन विश्व व्यापी महामारी कोरोना के कारण हुए
लॉकडाउन के कारण दोनों शादी के बंधन में नही बांध पाए हैं
बच्चे –
नताशा के गर्भवती होने की
खबर उनके मंगेतर हार्दिक पंड्या ने अपने ट्विटर और इन्स्टाग्राम अकाउंट पर दी तो
दोनों के प्रशंशक काफी खुस हुए लेकिन बिना शादी के बच्चे के खबर के कारन कईयों ने
उनपर अभद्र टिप्पड़ी भी की लेकिन इन सब बातों को छोड़ते हुए हार्दिक ने 31 जुलाई
2020 को अपने घर नये मेहमान के आने की जानकारी दी नताशा और उनके बच्चा दोनों
स्वस्थ हैं
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे और पाए नई खबरें
सबसे पहले सबसे तेज़
अधिक जानकारी के लिए हमें इन्स्ताग्राम पर फॉलो करे फॉलो करने के
लिए यहाँ क्लिक करें