Category : खेल | Sub Category : खिलाडी का जीवन परिचय Posted on 2020-09-11 03:26:47
रोमन रेंग्न्स –
जन्म –
रोमन रेंग्न्स का जन्म 25 मई 1985 को फ्लोरिडा के पेंसाकोला में हुआ था
रोमन एक पहलवान परिवार से सम्बन्ध रखते हैं रोमन के पिता सिका अनोआइ और भाई रोजी
भी पहलवान रह चुके है इसके बाद भी रोमन का शौक कुछ अलग ही था उन्हें बचपन से ही
फुटबॉल खेलने का शौक था रोमन ने 4 साल अपने स्कूल के लिए फुटबॉल खेला साल 2008 में
रोमन ने कनेडा के लिए फुटबॉल खेलना शुरू किया जहाँ रोमन को एक अलग पहचान मिली जहाँ
रोमन को 99 नम्बर की जर्सी मिली
फुटबॉल
से वापसी WWE में शुरुआत –
फुटबॉल खेलते समय ही रोमन घायल हो गए जिसके बाद
रोमन को टीम से बाहर कर दिया गया इसके बाद चोट से उभरने के बाद रोमन ने पहलवानी की
दुनिया में पैर ज़माने की सोची और इस नियत से उन्होंने ट्रेनिंग लेना शुरू कर दिया इसके
बाद साल 2010 में रोमन ने WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया
WWE में
रोमन –
9 सितम्बर 2010 को रोमन ने
अपना पहला मैच खेला जिसमे उन्होंने अपना नाम रोमन लिआकी बताया रोमन ने अपने
शुरूआती समय में कम मैचों में जीत दर्ज की ऐसा भी कह सकते हैं की रोमन के रेसलिंग
के शुरुआती दिन काफी ख़राब थे लेकिन रोमन को WWE से द शील्ड के रूप में एक बड़ा पुश
मिला
द शील्ड
में रोमन –
द शील्ड एक बहुत ही लोकप्रिय
समूह था जिसके तीन सदस्य थे डीन एम्ब्रोस सेथ रोल्लिंस और रोमन रेंग्न्स रोमन को
शील्ड के पॉवरहाउस के रूप में प्रदर्शित किया गया द शील्ड ने 18 नवम्बर 2012 को
अपना डेब्यू दिया और एक ट्रिपल थ्रेट मैच में हस्तक्षेप किया और रायबैक और जॉन
सीना पर अटैक कर दिया और सी एम पुंक को मैच जीतने में मदद की जिसके बाद शील्ड के
नाम की एक अलग जगह बन गई शील्ड WWE इतिहास में अब तक की सबसे प्रभावशाली टीम बन गई
लेकिन हमारे दुर्भाग्य से साल 2019 में रोमन रेंग्न्स ने बताया की उन्हें लुकिमिया
जैसी बड़ी बीमारी है जिसके चलते वे रिंग छोड़ रहे है इसके बाद शील्ड भी टूट गई शील्ड
के तीनों सदस्य अब तीन जगह पर है डीन एम्ब्रोस AEW में लड़ रहे है वही सेथ रोलिंस
RAW में है और रोमन SMACKDOWN की शोभा बढा रहे हैं
कुश्ती
में रोमन का जीवन -
अपना इलाज करके वापस आने के
बाद रोमन ने फिर एकदम अलग शुरुआत की वे अब तक बहुत नाम कमा चुके थे रोमन अब WWE के
एक चहेते सुपरस्टार थे और इसी बात का फायदा रोमन को मिला रोमन ने एक अलग अंदाज में
काम करना शुरू किया रोमन ने कई रिकॉर्ड भी स्थापित किये
रोमन ने 3 बार
वर्ल्ड हैवी वेट चैम्पियन शिप का ख़िताब 2 बार यूनिवर्सल चैम्पियन 1 बार टैग टीम
चैम्पियन शिप(सेथ रोलिंस के साथ) 1 बार यूनाइटेड स्टेट चैम्पियन शिप अपने नाम की
2016 के रॉयल रम्बल में भी रोमन विजई रहे
व्यक्तिगत
जीवन –
रोमन ने साल 2005 में गैलिना
बेकर से शादी की रोमन के तीन बच्चे भी है रोमन की सबसे चहेती बेटी जोई अनोआ है
वर्तमान
में WWE में रोमन –
रोमन ने पे–बैक पे-पर-व्यू में वापसी की और ब्रे
व्याट और ब्रान स्ट्रॉमैंन पर अटैक कर दिया और फिर से यूनिवर्सल चैम्पियन बन गए
रोमन अब हील टर्न हो चुके हैं और अब उनका फ्युद उनके ही भाई उसोस से चलने वाला है
और उनके मैनेजर पॉल हेमन ने ये साफ कर दिया है की अब जो भी रोमन के रास्ते में
आएगा वो नही टिकेगा
दांव
पेंच –
रोमन के कई विशेष दांव है जैसे हैट–बट,
समोआन ड्राप, पॉवरबम, बिग—बूट,
डी-डी-टी, जंपिंग क्लोज लाइन आदि
रोमन के समापन दांव –
सुपर मैंन पंच और स्पीयर हैं
वार्षिक
आय –
रोमन की वार्षिक आय साल 2019 में 12 मिलियन डॉलर
यानि 84 करोंड़ रूपये थी यह आय समय समय पर बढती घटती रहती है
ताजा ख़बरों के लिए हमारे सोशल मीडिया पर जुड़ें