Category : खेल | Sub Category : WWE खबरे Posted on 2020-09-11 03:13:55
रोमन
का रिकॉर्ड जिसे तोड़ पाना मुश्किल है
दोस्तों आज कोई ऐसा
रेसलिंग का प्रसंशक नही होगा जो रोमन रिग्न्स को न जनता हो जैसे भारत के बच्चे बड़ा
होकर सचिन और धोनी बनना चाहते है वैसे ही अमेरिका जैसे बड़े शहर के बच्चे बड़ा होकर
रोमन रिग्न्स जैसा बनने का सपना देखते हैं आज हम बात करेंगे रोमन के कुछ उन
रिकॉर्ड के बारे में जिसे तोडना शायद ही कभी मुमकिन होगा
रोमन की फोटो इस वेबसाइट से ली गई है
देखने के लिए क्लिक करें
1. रॉयल रम्बल (रॉयल रम्बल WWE का
एक बड़ा P-P-V इवेंट होता है जिसमे 30 रेसलर भाग लेते हैं हर
5 मिनट के बाद एक रेसलर रिंग में आता है और सबको रिंग से बाहर करके जो अंतिम में
रह जाता है उसे विजयी घोषित किया जाता है ) साल 2014 में रोमन ने तो कारनामा कर
दिया जब उन्होंने 30 में से 12 रेसलर को अकेले ही रिंग से बाहर कर दिया इससे पहले
सबसे ज्यादा एलिमिनेशन करने का रिकॉर्ड केन के नाम था
2. रोमन ने साल 2014 के रॉयल रम्बल में 7 विश्व चैंपियन को अकेले ही
बाहर कर दिया था जो अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है
3. रेसलमानिया 2016 में हुए रोमन और ट्रिपल एच के बीच हुआ मुकाबले को
देखने के लिए इस मैच को देखने एक लाख एक हजार सैट सौ तिरेसठ लोग आये जैसे ही मैच
में रोमन के होने की बात पता चली टिकेट की बिक्री आसमान छूने लगी और पूरा अरीना भर
गया
4. रोमन ने साल 2012 में शील्ड नामक समूह के साथ अपना डेब्यू किया था
जिसमें इनके साथ सेथ रोल्लिंस और डीन एम्ब्रोस थे शील्ड ने लगभग WWE
के सभी समूहों के साथ लड़ाई की और जीत भी हासिल की द शील्ड अब तक की
सबसे लोकप्रिय समूह रहा है
5. रोमन ने सरवाईवर सीरिज 2013 में हुए एक “10 मैन टैग टीम मैच” में चार
को अकेले ही पिन कर दिया और जीत हांसिल की अब ये रिकॉर्ड जो तोड़ेगा उसे अकेले ही
पांचों रेसलरों को पिन करना होगा जिससे रोमन का ये रिकॉर्ड तोडना लगभग असंभव है
6. रोमन पहले खिलाडी हैं जिन्होंने ब्रोक लेसनर ट्रिपल एच और द अंडरटेकर
को रेसलमानिया मेंन इवेंट में हराया है
7. WWE
में 90% रेसलर ऐसे होते हैं जिनकी उम्र बीत जाती है लेकिन कुछ
ज्यादा नही कर पाते लेकिन वहीँ अगर हम रोमन की बात करें तो महज ३४ साल की उम्र में
रोमन ने वो कर दिखाया जो बड़े बड़े रेसलर नही कर पाते
8. रोमन अब तक 5 रेसलमानिया के मेन इवेंट में फाइट कर चुके हैं रोमन के
नाम सबसे ज्यादा रेसलमानिया मैच में हिस्सा बनने का रिकॉर्ड है
हमसे जुड़ने के लिए हमारे
फेसबुक पेज को लाइक करे और पाए नई खबरें सबसे पहले सबसे तेज़
अधिक जानकारी के लिए
हमें इन्स्ताग्राम पर फॉलो करे फॉलो करने के लिए यहाँ क्लिक करें