Category : खेल | Sub Category : खिलाडी का जीवन परिचय Posted on 2020-09-11 03:08:07
हार्दिक पंड्या –
हार्दिक भारतीय टीम के एक सफल आलराउंडर है क्रिकेट इतिहास में
हार्दिक का नाम कुछ चुनिन्दा खिलाडिओं के साथ लिया जाता है
जन्म –
हार्दिक का जन्म
गुजरात के चोरयासी में हुआ था हार्दिक के पिता सूरत एक छोटे कार वित्त व्यवसाय से
जो उन्होंने बच्चों की पढाई के कारण बंद कर दिया और बड़ोदरा चले गये
शिक्षा –
हार्दिक ने अपनी पढाई M.K. विद्यालय से शुरू
की और साथ में ही क्रिकेट में रूचि होने के कारण किरण मोरे के क्रिकेट क्लब में भी
दाखिला कराया हार्दिक की रूचि पढाई से ज्यादा खेल में थी जिसके करण हार्दिक केवल
9वीं कक्षा तक ही पढ़ सके
परिवार –
हार्दिक का एक छोटा
परिवार है जिसमे केवल इनके पिता हिमान्शु पंड्या माता नलिनी पंड्या और हार्दिक के
बड़े भाई कृणाल पंड्या (जो भारतीय टीम के क्रिकेटर हैं) व हार्दिक की मंगेतर नताशा और उनका बच्चा है
किरदार –
हार्दिक का किरदार
भारतीय टीम के एक बेहतरीन आलराउंडर का है ये दाहिने हाथ के बेहद आक्रामक बल्लेबाज़
हैं ये दाहिने हाथ के तेज़ गेंदबाज़ हैं हार्दिक का टीम में महत्वपूर्ण योगदान रहा
है
करिअर –
हार्दिक ने अपने घरेलु क्रिकेट की
शुरुआत बड़ोदा क्रिकेट टीम के साथ की हार्दिक ने सैयद मुस्ताक अली ट्रोफी जीतने में
अहम् भूमिका निभाई थी जिसके बाद वह दिन आया जिसकी हार्दिक को तलाश थी हार्दिक को
2015 में आईपीएल खेलने का मौका मिल गया उनको मुंबई इंडियन की मालकिन नीता अम्बानी
ने 10 लाख की बेस्ट प्राइस में ख़रीदा
अंतरराष्ट्रीय
अंतरराष्ट्रीय मैचों
में बल्लेबाजी –
हार्दिक ने टेस्ट
मैच (2017-2018) में अपने खेले गये 11 मैचों में 31.3 की औसत रेट से 73.9 की
स्ट्राइक रेट से 532 रन बनाये वहीँ अगर हम उनके एक दिवसीय क्रिकेट को देखें तो
हार्दिक ने कुल 54 मैच खेलें है जिसमें उन्होंने 29.9 की औसत रेट से 115.6 के
स्ट्राइक रेट से 957 रन जुटाए
हार्दिक ने 2016 में
40 T20
मैच खेले जिसमे हार्दिक ने 16.3 की औसत रेट से 147.6 के स्ट्राइक रेट से कुल 310
रन जुटाए
गेंदबाज़ी –
हार्दिक ने एक
दिवसीय क्रिकेट में खेले अपने 54 मैचों में 54 विकेट लिए
वही अगर बात टेस्ट
मैच की करें तो हार्दिक ने खेले गये अपने 11 मैचों में 17 विकेट लिए हैं
हार्दिक ने साल 2016
में T20
मुकाबले में कुल 40 मैचों में 38 विकेट चटकाये
क्षेत्ररक्षण –
ऊपर दिए गए आकड़ों के अनुसार हार्दिक ने अपने T20
मैच में कुल 23 कैचाउट और 3 रन आउट किये है वहीं अगर हम टेस्ट की बात करें तो
हार्दिक ने 7 कैच लिए हैं और 2 रन आउट भी किये और जब बात आती है एक दिवसीय मैच की
तो हार्दिक के नाम 22 कैच और 4 रन आउट भी दर्ज हैं
रिकॉर्ड –
हार्दिक ने मुंबई
में खेले जा रहे एक घरेलु मैच में महज 55 गेंदों में 158 रन जड़ दिया जो किसी
भारतीय खिलाडी द्वारा बनाया जाने वाला T20 मैच का सबसे तेज़ रन है
हार्दिक की पत्नी –
हार्दिक की पत्नी का
नाम नताशा है जो एक बॉलीवुड अभिनेत्री हैं
हार्दिक की पत्नी नताशा
के बारे में अधिक जानने के लिए यहाँ क्लिक करें
हमसे जुड़ने के लिए हमारे
फेसबुक पेज को लाइक करे और पाए नई खबरें सबसे पहले सबसे तेज़
अधिक जानकारी के लिए
हमें इन्स्ताग्राम पर फॉलो करे फॉलो करने के लिए यहाँ क्लिक करें