Category : खेल | Sub Category : खिलाडी का जीवन परिचय Posted on 2020-09-11 03:06:12
बेकी लिंच इन हिंदी –
जन्म –
बेकी लिंच का
वास्तविक नाम रेबेका क्वीन है बेकी का जन्म 30 जनवरी 1987 में लिमिरिक, आयरलैंड गणराज्य में
हुआ था बेकी के घर में वो पहली महिला है जो पहलवानी से सम्बन्ध रखती हैं उनके भाई
रिची भी पेशेवर पहलवान है बेकी लिंच जब 1 साल की थी तभी उनकी माता पिता अलग हो गए
लिंच का बचपन काफी कष्टपूर्ण रहा
रेसलिंग की तरफ
आकर्षण –
बेकी के बड़े भाई
रेसलिंग की ट्रेनिंग ले रहे थे और साथ ही बेकी भी उन्हें देखती उन्होंने कम उम्र
से ही रेसलिंग देखना शुरू किया
शिक्षा –
बेकी लिंच ने हाई
स्कूल के बाद यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया जहाँ उन्होंने तीन विषय फिलोसफी, हिस्ट्री और पॉलिटिक्स
से पढाई की लेकिन उनका मन वहाँ नही लगा कुछ दिनों के बाद उन्होंने फिर दाखिला लिया
लेकिन अबकी बार उन्होंने हेल्थ और एक्सरसाइज़ से पढाई शुरू की और रेसलर बनने की
ट्रेनिंग लेनी शुरू कर दी
बेकी की बनावट –
बेकी की ऊंचाई 5 फुट
6 इंच है जबकि उनका वजन 61 किलोग्राम का है
बेकी का रिश्ता –
बेकी और WWE सुपरस्टार सेथ रोल्लिन्स का
रिश्ता 2019 में शुरू हुआ और 2020 में बेकी ने अपनी गर्भवती होने की बात कही और
बताया की वो बच्चा सेथ का है अभी देशव्यापी महामरी कोरोना के करण दोनों की शादी
नही हो पाई है जिसका हमें बेसब्री से इंतजार है
प्रशिक्षण –
बेकी ने पॉल ट्रेसी एन. डब्लू. यू. के. हैमरलॉक में ट्रेनिंग लिया
15 साल की उम्र में ही उन्होंने भाई के साथ ट्रेनिंग लेना शुरू कर दिया
रेसलिंग करिअर की
शुरुआत –
ट्रेनिंग शुरू करने
के 5 महीने बाद ही बेकी लिंच ने 15 साल की उम्र में ही रेसलिंग की दुनिया में कदम
रखा और रेबेका नक्स के नाम से अपना डेब्यू दिया उसके बाद वो अपने भाई के साथ मिलकर
मिक्स्ड टैग टीम मैचों में भाग लेने लगी 2005 से 2006 तक बेकी ने कई रेसलिंग
प्रमोसन में लड़ाई की इस दौरान उन्होंने कई पदक भी जीते
रेसलिंग से बाहर –
साल 2006 में जर्मनी
में खेले जा रहे एक मैच के दौरान बेकी के सर में चोट लग गई और वो गंभीर रूप से
घायल हो गई जिसके बाद उन्हें 7 साल रिंग से दूर रहना पड़ा
बेकी की वापसी –
अप्रैल 2013 में
बेकी ने WWE के
साथ एक डेवलपमेंटल कॉन्ट्रैक्ट साइन किया जिसके बाद इन्हें ट्रेनिंग के लिए NXT
में भेज दिया गया
NXT में
बेकी लिंच –
29 अगस्त 2015 में
बेकी ने NXT में
अपना डेब्यू किया और उनका पहला मैच रखा गया 26 जून को समर रे के खिलाफ जिसमें बेकी
ने जीत हासिल की और उनकी दुश्मनी शुरू हुई शेर्लोट फ्लेयर के साथ लेकिन बेकी
शेर्लोट के विरुध्द हुआ अपने तीन मैचों में से एक भी मैच नही जीत पाई
टैग टीम में बेकी –
NXT
में बेकी ने साशा बैंक के साथ टीम अप किया और अपनी टीम को नाम दिया बेस्ट ऑफ़ एव्रीथिंग हालाँकि तय टीम अच्छी चल रही थी लेकिन
साशा की वजह से बेकी अपना एक टाइटल मैच हर गई जिसके बाद उन्होंने हील टर्न ले लिया
और साशा बैंक पर हमला कर दिया
NXT चैंपियनशिप
के लिए –
अब तक साशा NXT चैंपियन बन चुकी थी
और बेकी को NXT टाइटल जितना था जिसके लिए उनका मैच हुआ NXT
टेकओवर में जिसमे बेकी हर गई लेकिन यह मैच प्रसंशको द्वारा बहुत
सराहा गया
WWE में
बेकी –
13 जुलाई 2015 को
स्टेफनी मैकमोहन ने बताया की अब बेकी भी बड़े सुपरस्टार के बीच में फाइट करेंगी और
बेकी को बुलाया जिसके बाद बेकी ने टीमअप किया पेज और शेर्लोट फ्लेयर के साथ जहाँ
उन्होंने अपनी टीम को PCB का नाम दिया
WWE के
मैच –
WWE
में उनका पहला मैच हुआ टीम बेला से जिसमें इन्होने टीम बेला को हरा
दिया टीम अच्छी चल रही थी तभी शेर्लोट फ्लेयर दिवास चैंपियन बन गई ये बात पेज को
अच्छी नही लगी और पेज हील टर्न होकर शेर्लोट फ्लेयर के ऊपर हमला कर दिया और टीम
टूट गई
रेसलमानिया मैंन
इवेंट –
रेसलमानिया 32 में WWE वुमन चैंपियन के लिए
बेकी को साशा बैंक के खिलाफ मैच मिला जो साशा हर गई
रॉ और स्मैक डाउन –
2016 में रॉ और
स्मैक डाउन के दोनों सुपरस्टार को अलग कर दिया गया जिसमे स्मैक डाउन ब्रांड में
भाग लेने वाली पहली सुपरस्टार बनी
स्मैक डाउन चैंपियन –
स्मैक डाउन के पहले
मैच में नाटलाया को हराया 11 सितम्बर 2016 को 6 वुमन एलिमिनेसन मैच में भाग लिया
जिसे जीतकर वो पहली बार स्मैक डाउन वुमन चैंपियन बनी लेकिन 3 महीने बाद ही एलेक्सा
ब्लिस के हाथों हार गई उसके बाद 2016 से 2018 तक बेकी कोई टाइटल नही जीत पाई
2018 के समर स्लैम
में शेर्लोट फ्लेयर के खिलाफ मैच मिला बाद में हेल इन सेल 2018 में शेर्लोट फ्लेयर
को हराकर दूसरी बार स्मैक डाउन वुमन चैंपियन बनी
द मैंन की उपाधि –
शेर्लोट फ्लेयर को
हराकर दूसरी बार स्मैक डाउन वुमन चैंपियन बनी बेकी ने अपने आप को सबसे अच्छा बताया
और द मैन नाम दिया
हील के रूप में बेकी
–
सरवाईवर सीरिज में रौंडा रूसी के खिलाफ बेकी को मैच मिला जिसमें
बेकी को विन्स मैकमोहन ने बाहर कर दिया और ये मैच शेर्लोट फ्लेयर को दे दिया गया
TLC 2018
में असुका बनाम बेकी बनाम शेर्लोट फ्लेयर का मैच हुआ जिस मैच को रौंडा रूसी के
हस्तक्षेप के कारण असुका जीत गई और अब बेकी रौंडा रूसी और शेर्लोट फ्लेयर की
दुश्मनी और गहरी हो गई
रॉयल रम्बल 2019 –
रॉयल रम्बल 2019 में
बेकी टाइटल जीतने से चुक गई
उसके बाद रॉयल रम्बल
2019 ने 30 नम्बर पर द मैंन ने एंट्री की और शेर्लोट फ्लेयर को एलिमिनेट कर रॉयल
रम्बल जीत लिया
रेसलमनिया –
रेसलमनिया 35 में
शेर्लोट फ्लेयर बेकी और रौंडा रूसी का मैच हुआ जिसमे रॉ और स्मैक डाउन दोनों टाइटल
दांव पर थे जो जीतता वो लेता
और बेकी जीत गई उस
समय बेकी के पास दो टाइटल थे बाद में स्मैक डाउन चैंपियनशिप टाइटल वो शेर्लोट
फ्लेयर के हाथों हार गई
जबकि रॉ वुमन
चैंपियनशिप अपनी गर्भावस्था के कारण उन्होंने असुका को दे विया बेकी इस समय आराम पर हैं
बेकी की वार्षिक आय
–
1 करोंड़ 74 लाख 39 हजार 750 रुपये है
बेकी के खतरनाक मूव
–
डिस आर्म हर