Category : खेल | Sub Category : खिलाडी का जीवन परिचय Posted on 2020-09-11 03:04:20
डोमिनिक मेस्टीरियो –
अपने घर के तीसरी पीढ़ी का एक ऐसा पहलवान जिसने
बहुत ही कम उम्र में ये साबित कर दिया की पिता के सम्मान से बड़ा और कुछ भी नही
चाहे वो कोई भीं हो अगर पिता का अपमान किया तो उसकी खैर नही मै स्वयं आऊंगा और उसे
पराजित कर के ही मानूंगा और इस बात को सच कर दिखाया आप अंदाज़ा लगा सकते हैं की हम
किसकी बात कर रहे हैं यहाँ बात हो रही है डोमिनिक मेस्टीरियो की
पहचान –
डोमिनिक मेस्टीरियो हमारे WWE के लीजेंड रे
मेस्टीरियो जूनियर का बेटा और रे मेस्टीरियो सिनिअर का भतीजा है लेकिन अब डोमिनिक
मेस्टीरियो को किसी एनी पहचान की जरुरत ही नही क्यूंकि 21 साल की उम्र में ही
डोमिनिक मेस्टीरियो ने सेथ रोलिंस जैसे बड़े पहलवान को हराकर इतिहास बना डाला केवल
अपने पिता के सम्मान के लिए
जन्म -
डोमिनिक मेस्टीरियो का जन्म 5 अप्रैल
1997 को रे मेस्टीरियो के घर हुआ जैसा की आप जानते ही हैं की डोमिनिक मेस्टीरियो
के पिता का नाम रे मेस्टीरियो जूनियर है और डोमिनिक मेस्टीरियो की माता का नाम
एंजी है डोमिनिक मेस्टीरियो की एक छोटी बहन भी है जिसका नाम आल्या है
WWE में
डोमिनिक मेस्टीरियो –
डोमिनिक मेस्टीरियो WWE में पहली बार 6 वर्ष की
अवस्था में दिखे (2003) जब उनके पिता ने क्रूजर वेट चैम्पियनशिप जीतते हुए देखा
मैच के बाद डोमिनिक मेस्टीरियो ने अपने पिता के साथ जश्न भी मनाया 11 दिसम्बर के
संस्करण में डोमिनिक मेस्टीरियो ने अपने पिता को ब्रोक लेस्नेर का सामना करते देखा
इसके बाद डोमिनिक मेस्टीरियो कई बार WWE में दिखे
बतौर
पहलवान रिंग में डेब्यू –
डोमिनिक मेस्टीरियो ने 19 मार्च 2019 में अपने
पिता के सामने रिंग में आकर सामोआ जो के साथ रेसलमानिया 35 में लड़ाई करने की घोसना
की उसके बाद अप्रैल से जून तक डोमिनिक मेस्टीरियो अपने पिता के साथ सामोआ जो के
हुए झगडे में दिखे अगले महीने वे अपने पिता की स्टोरीलाइन के सारे मैचों में शामिल
थे जिसमे सर-वाई-वर सीरिज में रे और ब्रोक के मैच में दखलन भी शामिल था बाद में
ब्रोक लेस्नेर ने इन पर हमला कर दिया और ये चोटिल हो गये
उसके बाद डोमिनिक
मेस्टीरियो ने मई 2020 में अपने पिता की मदद की जब सेथ रोलिंस ने अपने साथी मर्फी
और ऑस्टिन थेयुरी के साथ रे पर हमला कर दिया था और चोट पहुचाने की कोशिश की थी
इसके बाद रॉ के 3 अगस्त के एपिसोड में डोमिनिक मेस्टीरियो ने रोलिंस को चुनौती
जारी की जिसे रोलिंस ने समरस्लैम के लिए स्वीकार किया आधिकारिक घोसणा होने के बाद
सेथ रोलिंस ने अपने साथी मर्फी के साथ मिलकर हमला कर दिया और उन पर 30 डंडे तोड़
दिए
बतौर पहलवान रिंग में डोमिनिक मेस्टीरियो की पहली
जीत –
पे-बैक
2020 में डोमिनिक मेस्टीरियो ने अपने पिता रे मेस्टीरियो के साथ मिलकर एक टैग टीम
मैच में सेथ रोलिंस और मर्फी को हराकर पहली जीत दर्ज की उसके अगली रात रॉ में
डोमिनिक मेस्टीरियो ने हार का सामना भी किया उनका एक मूव फ्रॉग स्प्लैस फेल हो गया
और मौके का फायदा उठाकर सेथ रोलिंस ने मैच में जीत दर्ज की
यदि कोई सवाल आपके मन में हो तो आप हमें कमेंट कर
पुछ सकते हैं धन्यवाद